Thursday, December 11, 2008

गबरू - झबरू

पति (पत्नी से)- क्यों न आज की चाय हम बाहर चलकर पिएं।
पत्नी (पति से)- क्यों? तुम्हें क्या लगता है कि मैं चाय बनाते-बनाते थक गई हूं।
पति- अरे नहीं, दरअसल मैं ही कप प्लेट धोते-धोते तंग आ गया हूं।
-----------------------------------------

जज (चोर से): तुमने दिनदहाड़े चोरी क्यों की?

चोर (जज से): क्या करूं साहब, रात को नींद जल्दी आ जाती है।
---------------------------------------

पति (पत्नी से) - फिर वही बैंगन, तुम्हें शायद मालूम नहीं कि ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है।
पत्नी (पति से) - यह बात तो तुम्हें पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी।

---------------------------------------------

पानी का जहाज डूब रहा था।

गबरू (झबरू से पूछा) - यहां से पृथ्वी कितनी दूरी पर है?
झबरू (गबरू से) - एक किलोमीटर की दूरी पर।
गबरू ने पानी में छलांग लगा दी...
...और जब वह डूबने लगा, तो जोर से चिल्लाया - किस दिशा में जाऊ?

झबरू - नीचे की ओर…

1 comment:

Ashish Khandelwal said...

शानदार चुटकुले, अगली पोस्ट का इंतजार है..