Tuesday, December 9, 2008

गबरू की गर्लफ्रेंड


एक छोटे बच्चे ने घर का दरवाजा खोला....

और अपनी बहन के प्रेमी को देख कर मासूमियत से बोला -

आप रोज मेरी दीदी से मिलने आते हो,

आपकी अपनी दीदी नहीं है क्या?
-------------------------------------------
संता और बंता कुतुबमीनार को देखकर आपस में बातचीत कर रहे थे।

संता (बंता से) : इतनी ऊंची मीनार लिटाकर बनाई गई होगी?

बंता : नहीं बेवकूफ, ये कुआं है, जो उल्टा रखा हुआ है।
--------------------------------------

एक बच्चे ने पिता से एक शादी समारोह में पूछा - पापा, शादी के मंडप में दूल्हा, दुल्हन का हाथ क्यों पकड़ता है?

पिता ने लंबी सांस भरते हुए कहा : बेटा यह तो एक रस्म है, कुश्ती से पहले पहलवान भी अखाड़े में हाथ मिलाते हैं।
-----------------------------------------------
गबरू की गर्लफ्रेंड ने कहा : तुम मुझसे शादी क्यों नहीं करते?

गबरू - मैं तो तैयार हूं, लेकिन घरवाले नहीं मानते।

लड़की : तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं?

गबरू - एक बीवी और तीन बच्चे...