Wednesday, December 10, 2008

क्यों ना सोऐं


दो आदमी कब्रिस्तान में बैठे थे,
एक बोला - ये लोग बड़े आराम से सोते होंगे ना।'
तभी एक मुर्दा कब्र से उठ कर बोला - क्यों ना सोऐं, ये जगह जान देकर हासिल की है।

--------------------------------

सन्ता के घर बुड्ढी मर गई...
सारे कहने लगे - बेबे, मुझे भी साथ ले जाती, मुझे भी साथ ले जाती...
सन्ता ने बीच में खड़े होकर कहा - सालों, बेबे ने क्या टाटा सूमो कर रखी थी...


--------------------------------

संता (बीवी से) : तुम कौन हो?

बीवी (संता से) : तुम अपनी बीवी को भूल गए ??? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?

संता : नशा हर गम को भुला देता है।

--------------------------------------------

पति दरवाजे के पास बंदूक लेकर खड़ा था।
पत्नी बोली - कहां जा रहे हो बंदूक लेकर?
पति बोला - शेर का शिकार करने।
पत्नी - तो जाते क्यों नहीं?
पति - क्योंकि बाहर कुत्ता खड़ा है।

No comments: