Wednesday, December 3, 2008

गबरू - झबरू



गबरू - राम के बनवास जाने के बाद भरत गद्दी पर क्यों नही बैठा ?


झबरू - उसमें खटमल बहुत होंगे।


------------------------------------------------


बाप - बेटा, तुम धुप में क्यों खड़े हो ?


बेटा - ..जी, मै पसीना सुखा रहा हूँ।


---------------------------------------------


मास्टर साहब - बताओ... बगुला पानी में एक टांग पर क्यों खडा रहता हैं ?


बच्चा - हूँ, यदि वह दोनों टांगें उठा लेगा तो गिर नही जाएगा।

3 comments:

राजेश अग्रवाल said...

बहुत साफ सुथरी साइट. प्रशंसनीय।

रचना गौड़ ’भारती’ said...

Nice efforts
भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
लिखते रहि‌ए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
कविता,गज़ल और शेर के लि‌ए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लि‌ए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com

संगीता पुरी said...

आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।