Wednesday, May 13, 2009

कैसे हो?...मजे में



खिड़की से देखा तो रस्ते पे कोई नही था,
खिड़की से देखा तो रस्ते पे कोई नही था,
रस्ते पे जा के देखा तो खिड़की पे कोई नही था...


---------------------------------------

जब बारिश होती है, तुम याद आते हो.
जब काली घटा छाई, तुम याद आते हो,
जब भीगते हैं, तुम याद आते हो,
बताओ मेरा छाता कब वापस करोगे?
--------------------------------------


कैसे हो?
मज़े में?
तबियत कैसी है?
ऊँगली में दर्द नही न?
आँख भी ओ.के.?
दिमाग ठिकाने?


कमाल है यार, फ़िर तो कमेन्ट कर सकते हो!

Tuesday, May 12, 2009

मामू

वो आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं।
वो आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं॥
यह तो उनके बच्चे ही कमीने हैं,
जो मामा मामा कहके बुलाते हैं॥

Monday, April 20, 2009

छतरी में छेंद


दो सरदारों को दो बम मिले,
पहला सरदार - चल पुलिस को देकर आते हैं.
दूसरा सरदार - अगर कोई बम रास्ते में फट गया तो?
पहला सरदार - झूट बोल देंगे की एक ही मिला था.
--------------------------------------------
पुलिस - तुम्हे कल सुबह ५ बजे फासी दी जायेगी.
सरदार - हा हा हा हा!
पुलिस - क्यों हंस रहे हो?
सरदार - मैं तो उठता ही सुबह ९ बजे हूँ.
--------------------------------------------
सरदार – डॉक्टर साहिब, मुझे एक प्रॉब्लम है.
डॉक्टर - क्या?
सरदार - बात करते वक्त आदमी दिखाई नही देता.
डॉक्टर - ऐसा कब होता है?
सरदार - फ़ोन करते वक्त.
--------------------------------------------
एक सरदार की छतरी में छेंद था।
किसी ने पूछा – अम्ब्रेल्ला में होल क्यूँ?
सरदार बोला - ओये बारिश रुक जायेगी तो पता कैसे चलेगा।
…with spl.thanks to Anu

Wednesday, April 8, 2009

असली रावण कौन??...


बनिए की पत्नी बीमार थी, लाईट न होने की वजह से उसने कैंडल जला दी और बोला: डॉक्टर को लेने जा रहा हूँ, अगर तुम्हे लगे की तुम नहीं बचोगी तो प्लीज़ कैंडल बुझा देना।

---------------------------------
बहु: माँ जी, ये अभी तक नहीं आए, कहीं किसी दूसरी लड़की के साथ...

सास: अरे कलमुही, तू हमेशा उल्टा क्यूँ सोचती है? ऐसा भी तो हो सकता है की किसी ट्रक के नीचे आ गया हो।

---------------------------------

इंडियन एयर्लाइन्स स्लोगन: A warm experience & motherly treatment... warm मतलब ए.सी. काम नही करता है और motherly क्योकि एयर होस्टेस ५० से ऊपर की हैं।

--------------------------------

रावण की २० आँखें थी मगर नज़र सिर्फ़ एक औरत पे, जब की आपकी २ आँखें हैं और नज़र हर लड़की पे... तो असली रावण कौन??...बोलो बोलो

Sunday, March 29, 2009

गोलू का गोल जवाब

सुरेश- नरेश, तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
नरेश - जानवरों का डॉक्टर.
सुरेश - पर जानवरों का डॉक्टर ही क्यों?
नरेश - क्योकि जानवर पलटकर कभी शिकायत नहीं करते.

--------------------------------------------

एक आदमी - क्या आप अंग्रेजी समझते हैं?
दूसरा - हाँ, अगर वो हिंदी में लिखा हो तो.

-------------------------------------------

टीचर - बताओ, हवाई जहाज बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है?
गोलू - जी, कागज़ और अकल की.

Saturday, March 28, 2009

मैंने सोचा

प्रबंधक - तुम्हें मालूम है कि जो मूर्ति तुमने तोडी है वह 5०० साल पुरानी थी.
गोलू - चलो अच्छा हुआ, मैंने सोचा कि यह नयी और महँगी मूर्ति होगी.

Wednesday, March 25, 2009

दवा पी ली थी क्या?

मरीज डॉक्टर से - डॉक्टर साहेब, आप की दवा से मुझे कोई आराम नहीं हुआ. मेरी तवियत और भी खराब हो गयी.
डॉक्टर - तुमने दवा खा ली थी क्या?
मरीज - नहीं डॉक्टर साहब, दवा तो भरी थी.
डॉक्टर - अरे, तुमने दवा ली थी क्या?
मरीज - हाँ, डॉक्टर साहब, आप ने दवा दी थी और मैंने ली थी.
डॉक्टर - अरे, दवा पी ली थी क्या?
मरीज - नहीं डॉक्टर साहब, दवा तो लाल थी.
डॉक्टर - अरे, दवा को पी लिया था क्या ?
मरीज - नहीं डॉक्टर साहब, पीलिया तो मुझे था.
डॉक्टर - अरे यार, तुमने ढक्कन खोलकर मुह में दवा डाली थी क्या ?
मरीज - नहीं डॉक्टर साहब, आपने ही तो मना किया था कि सीसी का ढक्कन हमेशा बंद रखना.
डॉक्टर - तब तो तुम्हारा इलाज़ मै नहीं कर सकता.
मरीज - क्यों ?
डॉक्टर - क्योकि, तुम नासमझ हो.
मरीज - उस दिन एक केमिस्ट ने मुझे एक सलाह दी थी.
डॉक्टर - केमिस्ट तो कभी ठीक सलाह देते नहीं, लेकिन तुम बताओ क्या सलाह दी थी उसने?
मरीज - यही कि मै अपनी बिमारी का इलाज़ आप से कराऊं.