Wednesday, March 25, 2009

दवा पी ली थी क्या?

मरीज डॉक्टर से - डॉक्टर साहेब, आप की दवा से मुझे कोई आराम नहीं हुआ. मेरी तवियत और भी खराब हो गयी.
डॉक्टर - तुमने दवा खा ली थी क्या?
मरीज - नहीं डॉक्टर साहब, दवा तो भरी थी.
डॉक्टर - अरे, तुमने दवा ली थी क्या?
मरीज - हाँ, डॉक्टर साहब, आप ने दवा दी थी और मैंने ली थी.
डॉक्टर - अरे, दवा पी ली थी क्या?
मरीज - नहीं डॉक्टर साहब, दवा तो लाल थी.
डॉक्टर - अरे, दवा को पी लिया था क्या ?
मरीज - नहीं डॉक्टर साहब, पीलिया तो मुझे था.
डॉक्टर - अरे यार, तुमने ढक्कन खोलकर मुह में दवा डाली थी क्या ?
मरीज - नहीं डॉक्टर साहब, आपने ही तो मना किया था कि सीसी का ढक्कन हमेशा बंद रखना.
डॉक्टर - तब तो तुम्हारा इलाज़ मै नहीं कर सकता.
मरीज - क्यों ?
डॉक्टर - क्योकि, तुम नासमझ हो.
मरीज - उस दिन एक केमिस्ट ने मुझे एक सलाह दी थी.
डॉक्टर - केमिस्ट तो कभी ठीक सलाह देते नहीं, लेकिन तुम बताओ क्या सलाह दी थी उसने?
मरीज - यही कि मै अपनी बिमारी का इलाज़ आप से कराऊं.

6 comments:

संगीता पुरी said...

हा हा हा ... बहुत बढिया।

विजय वडनेरे said...

वाह!
टुकडे टुकडे तो पहले कई बार सुने थे, पुरा किस्सा आज पता चला। सही है!

Unknown said...

हा हा हा हा , हंसता रहूँ यूँ ही ।

आलोक सिंह said...

वाह वाह
:)

मोहन वशिष्‍ठ said...

अरे वाह आप बताओ दवाई पीली थी क्‍या

अच्‍छा लगा ऐसे ही गुदगुदाईए

राजीव तनेजा said...

हू...हा...हा...हा...हा