Friday, July 24, 2009

छिलका रख, केला दे...

मारवाडी: केला कैसे देगा?

फल वाला: १ रुपैया।

मारवाडी: ६० पैसा का देता है?

फल वाला: ६० पैसे में तो सिर्फ़ छिलका मिलेगा।

मारवाडी: ले ४० पैसे, छिलका रख और केला दे दे।

Thursday, July 23, 2009

अकबर-बीरबल के किस्से


एक दिन बाद्शाह अकबर ने कागज़ पर पैन्सिल् से एक लम्बी लकीर खीची और बीरबल को बुला कर कहा- बीरबल न तो यह लकीर घटाई जाए और न ही मिटाई जाए लेकिन छोटी हो जाए? बीरबल ने फौरन उस लकीर के नीचे एक दुसरी लकीर पैंसिल से बडी खीच दी । यह देखिए जहांपना ! बीरबल बोले- अब आप की लाकीर इस से छोटी हो गयी। बादशाह यह देखकर खुश हुए और मन ही मन उन की अकल की दाद देने लगे।

------------------------

एक दिन बादशाह ने दरबारियों से पूछा कि हर समय कौन चलता है उत्तर मे किसी ने पृथ्वी, किसी ने चन्द्रमा को बताया तथा किसी ने हवा आदि को बताया ।बादशाह ने यह प्रश्‍न बीरबल से पूछा तो उन्होने उत्तर दिया कि अली जहां ! महाजन का ब्याज हर समय चलता रह्ता है इसे कभी थकावट नही होती। दिन दुगनी और रात चौगुनी वेग से चलता है । बाद्शाह को यह उत्तर पसंद आया।

Tuesday, July 21, 2009

...किस लिये जिंदा हो

गबरू - यार में सोच रहा हूँ की अमेरिका घूम आऊ
झबरू - कितने पैसे लगते है?
गबरू - कुछ भी नहीं

झबरू - कैसे ?
गबरू - सोचने के कभी पैसे दिए है ?

--------------------------


गबरू - यार तू तो डॉक्टर के पास जाने वाला था ना?

झबरू - हाँ यार लेकिन आज तबीयत थोड़ी खराब लग रही
है, कल जाऊँगा

---------------------------------

एक बुजुर्ग अपनी जिंदगी का राज बता रहे थे..
मेरी उम्र 80 साल है मगर मैंने कभी सिगरेट नही पी, शराब नही पी, जुआ नही खेला और कभी किसी औरत की तरफ आंख उठाकर नही देखा।

सुनने वाला बोला- बाबा जी मुझे हैरत है कि फिर आप इतने साल से किस लिये जिंदा हो।

Saturday, July 18, 2009

अकबर-बीरबल के किस्से

बाद्शाह अकबर को ठ्ट्ठेबाजी का बहुत शौक था और देव् योग से बीरबल भी बडा ठ्ट्ठेबाज़ था।

एक बार बाद्शाह ने हँसी मे बीरबल के जुते उठ्वा लिए। चलते-चलते बीरबल जूते ढूंढ्ने लगे। जब जूते न मिला तो अकबर ने सेवक से कहा - अच्छा, हमारी ओर से इन को जूते दे दो।

यह सुन सेवक ने जूते पहना दिया। बीरबल ने जूते पहन कर आर्शीवाद दिया कि परमेश्वर आप को इस लोक और परलोक में ऐसे हज़ारो जूते दे।

सुनते ही अकबर खिलखिला कर हँस पडे।

-----------------------------

बीरबल को तम्बाकू खाने की आदत थी, लेकिन अकबर न खाते थे।

एक दिन अकबर ने तम्बाकू के खेत मे गधे को घास खाते देखकर कहा- बीरबल, ये देखो, तम्बाकू कैसी बुरी चीज है, गधे तक इसको नही खाते ।
इस पर बीरबल ने कहा- हाँ हुजुर सच है । गधे तम्बाकू नही खाते ।

यह सुन बाद्शाह शर्मिन्दा हुऐ।

Friday, July 17, 2009

वासिम भाई पानी लाओ

एक दिन एक लेडी दूकान से तोता खरीदने गई....
उसने दुकानदार से कहा- वासिम भाई, एक तोता चाहिए....
दुकानदार ने उसे एक तोता दिखाया....
लेडी ने पूछा- इस तोते की ख़ास बात क्या है वासिम भाई? ...
दुकानदार बोला- ये तोता बोलता है…
लेडी ने कहा- अच्छा….
उसने तोते से पूछा- मैं तुम्हे कैसी लगती हूँ?
"बहन की लौंडी रंडी लगती है" -तोते ने कहा.
लेडी ने कहा- वासिम भाई, ये तो बहुत बदतमीज तोता है, गाली देता है….
वासिम भाई उसे अंदर ले गया और पानी में डुबाया और पूछा...
गाली देगा... ?
तोता- हाँ… दूंगा
वासिम ..फिर डुबाया और पूछा- गाली देगा?
तोता - हाँ… दूंगा
वासिम ने फिर पानी में डुबाया और कहा- .गाली देगा...?
इस बार तोता मान गया और कहा- नही दूंगा भाई, नही दूंगा,,,,,
वो उसे बाहर ले गया और लेडी से कहा- ये अब गाली नही देगा..
तब लेडी ने उससे पूछा ...
अगर मेरे घर पर मेरे साथ एक आदमी आये तो तुम क्या सोचोगे?
तोते ने कहा - ...कि तुम्हारा पति होगा..
लेडी - अगर दो आदमी आये तो क्या?
तोता - तुम्हारा पति और देवर,
लेडी - अगर तीन आदमी ..?
तोता - तुम्हारा पति, देवर और भैया.
लेडी - अगर चार आदमी आये तो...?
तोता...... -
,
.
,.
,.
.
.,वासिम भाई पानी लाओ...
मैंने तो पहले ही कहा था कि...
"बहन की लौंडी रंडी है".

With.spl.thks to Amit