पहला सरदार - चल पुलिस को देकर आते हैं.
दूसरा सरदार - अगर कोई बम रास्ते में फट गया तो?
पहला सरदार - झूट बोल देंगे की एक ही मिला था.
--------------------------------------------
पुलिस - तुम्हे कल सुबह ५ बजे फासी दी जायेगी.
सरदार - हा हा हा हा!
पुलिस - क्यों हंस रहे हो?
सरदार - मैं तो उठता ही सुबह ९ बजे हूँ.
--------------------------------------------
सरदार – डॉक्टर साहिब, मुझे एक प्रॉब्लम है.
डॉक्टर - क्या?
सरदार - बात करते वक्त आदमी दिखाई नही देता.
डॉक्टर - ऐसा कब होता है?
सरदार - फ़ोन करते वक्त.
--------------------------------------------
एक सरदार की छतरी में छेंद था।
किसी ने पूछा – अम्ब्रेल्ला में होल क्यूँ?
सरदार बोला - ओये बारिश रुक जायेगी तो पता कैसे चलेगा।