Friday, January 9, 2009

मैं घर पर हूँ या नहीं?


एक बार दो मालिक अपने बेवकूफ नौकरों की बेवकूफी की बात कर रहे थे।

एक ने कहा,' तुझे पता है, मेरा ड्राईवर कितना बेवकूफ है।

अपने नौकर की बेवकूफी दिखाने के लिए पहले मालिक ने अपने ड्राईवर को बुलाया और १०० रुपये का नोट देते हुए कहा, ' जा और एक कार खरीद कर ला'।

नौकर १०० रुपया ले कर चला गया।

अब पहले मालिक ने दुसरे से कहा,' देखा मेरा नौकर कितना बेवकूफ है।

इस पर दुसरे मालिक ने कहा,' बस, यह तो कुछ भी नहीं है।

ऐसा कहकर उसने अपने नौकर को बुलाया और कहा,' जा घर जाकर देखकर आ कि मैं घर पर हूँ कि नहीं???

इतना सुनकर नौकर चला गया।

रास्ते में दोनों नौकर मिले और एक दुसरे को अपने मालिकों की बेवकूफी बताने लगे।

पहला बोला,' मेरा मालिक इतना बेवकूफ है कि १०० रुपये में खरीदने को कहता है लेकिन उसे पता नहीं कि आज सन्डे है और कार शोरूम बंद है।

इतना कहते ही दूसरा नौकर बोला,' मेरा मालिक तो इससे भी बेवकूफ है।

पहला बोला ,' वो कैसे ???'

इस पर पहला बोला, 'मेरे मालिक ने मुझे किराया देकर घर भेजा है और बोला है ,'घर जाकर देख कर आ, 'मैं घर पर हूँ या नहीं?? ....है न मेरा मालिक बेवकूफ, वरना मोबाइल से फ़ोन करके भी पूछ सकता था कि मैं घर पे हूँ या नहीं।

Saturday, January 3, 2009

पापा तो बिल्कुल गंजे हैं...

एक फिल्म हीरोइन की निजी डायरी के अंश...
18 अक्टूबर : आज मैं पहली बार समुद्र यात्रा पर निकली... डर लग रहा था...
19 अक्टूबर : आज मैं हिम्मत करके पहली बार डेक तक गई, बहुत मज़ा आया...
20 अक्टूबर : आज जहाज़ के कप्तान ने मुझे कॉफी पिलाई और पूरा जहाज़ घुमाया...
21 अक्टूबर : आज कप्तान ने मुझे रात को अपने कमरे में आने का न्योता दिया, मैंने इन्कार कर दिया तो उसने पूरे जहाज़ को डुबो देने की धमकी दी...
22 अक्टूबर : आज मैंने 1500 लोगों की जान बचा ली...
---------------------------------

पुलिस में सिपाहियों की भर्ती के लिये साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को एक व्यक्ति की तस्वीर दिखाते हुए साक्षात्कारकर्ता ने कहा - एक पुलिसवाले में निरीक्षण करने की शक्ति का होना बहुत आवश्यक है। इस चित्र को ध्यान से देखो और बताओ कि इसमें तुम्हें क्या खास बात दिखाई देती है?
पहले आवेदक ने कहा - इस आदमी के सिर्फ एक कान है।
साक्षात्कारकर्ता ने असंतुष्टि का भाव प्रदर्शित करते हुए कहा - तुम जा सकते हो।
दूसरा आवेदक आया और उसने भी वही जवाब दिया - यह एक कान वाला आदमी है।
बाहर निकल जाओ, …साक्षात्कारकर्ता चिल्लाया।
अब तीसरे आवेदक की बारी थी। पहले दो आवेदकों ने उसे बताया कि साक्षात्कारकर्ता को यह सुनना पसंद नहीं कि तस्वीर में जो आदमी है, उसका एक ही कान है। यह जानकारी लेकर तीसरा आवेदक साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश कर गया।
पूछे जाने पर उसने पहले थोड़ी देर तक तस्वीर को घूरा फिर बोला - यह आदमी कॉन्टेक्ट लेंस पहनता है।
साक्षात्कारकर्ता इस नए निरीक्षण से प्रभावित हुआ, बोला, शाबाश! लेकिन मुझे बताओ कि तुमने यह जाना कैसे?
चूंकि इस आदमी के एक ही कान है, इसलिए वह चश्मा तो पहन ही नहीं सकता, …आवेदक ने जवाब दिया.
--------------------------------

दो व्यक्ति एक बार में बैठे थे... एक ने कहा, यार... मेरी फैमिली में बहुत प्रॉब्लम है... उसकी बात काटकर दूसरा बोला, पहले मेरी सुन! मैंने कुछ दिन पहले एक विधवा से शादी की, जिसकी एक बेटी थी। कुछ दिन बाद पता चला कि मेरे पिताजी को मेरी नई बीवी की बेटी से प्यार है और उन्होंने उससे शादी कर ली, जो अब मेरी ही बेटी थी। अब मेरे पिताजी मेरे दामाद बन गए और मेरी बेटी मेरी मां... और मेरी ही पत्नी मेरी नानी हो गई। फिर ज्यादा प्रॉब्लम तब हुई, जब मेरे बेटा हुआ... अब मेरा बेटा मेरी मां का भाई हो गया तो इस तरह मेरा मामा हो गया... परिस्थिति इससे भी ज़्यादा ख़राब हो गई, जब मेरे पिताजी को बेटा हुआ... अब मेरे पिताजी का लड़का यानी मेरा भाई मेरा ही धेवता (नाती) हो गया और इस तरह मैं खुद का ही दादा भी हो गया और खुद का ही पोता भी...
----------------------------------

बेटा (मम्मी से) - पापा तो बिल्कुल गंजे हैं।
मम्मी (बेटे से) - नहीं बेटा, ऐसा नहीं कहते। जानते हो, जिसके सिर पर बाल नहीं होते, वह बहुत ही होशियार इंसान होते हैं। बेटा - अच्छा, अब मैं समझा कि आपके सिर पर इतने बाल क्यों है।